जंगल में धधक रही थी कच्ची शराब की भट्टी- पहुंची पुलिस किया यह हाल

भारी मात्रा में कच्ची शराब और लहन के अलावा शराब बनाने के काम आने वाले उपकरण बरामद किए हैं।

Update: 2022-02-02 06:53 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस अवैध धंधों पर भी पैनी नजर रखते हुए उन्हें नेस्तनाबूद कर रही है। जंगल में धधक रही भटटी पर बन रही कच्ची शराब की खुशबू सूंघकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कच्ची शराब की कसीदगी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर मौके से भारी मात्रा में कच्ची शराब और लहन के अलावा शराब बनाने के काम आने वाले उपकरण बरामद किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। जनपद की थाना मीरापुर पुलिस को क्षेत्र के गांव सिखरेडा के जंगल में कच्ची शराब के निर्माण की भट्टी धधकने की जानकारी हाथ लगी। पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित की और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापामार कार्यवाही करते हुए कच्ची शराब की कसीदगी कर रहे मेरठ जनपद के थाना किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव नारंगपुर निवासी अंकुर पुत्र रामगोपाल तथा दिनेश कुमार पुत्र हरिश्चंद्र को रंगे हाथ दबोच लिया। पुलिस को मौके से 160 लीटर कच्ची शराब के अलावा 200 लीटर लहन बरामद हुआ। लहन को पुलिस द्वारा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। कच्ची शराब की भट्टी से अवैध शराब बनाने के काम आने वाले उपकरणों में शामिल एक गैस सिलेंडर, एक गैस भट्टी, प्लास्टिक की 2 कैन खाली, एक ड्रम, एक नांद, एक तसला और एक मग आदि साजो सामान बरामद हुआ है। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाई और संबंधित धाराओं में लिखा पढ़ी कर दोनों को जेल भेज दिया।

Tags:    

Similar News