भीषण आग में झुलसा राजधानी का नाज कांप्लेक्स-धमाकों से दहशत

तावरण में गर्मी बढ़ते ही आग लगने की घटनाओं में एकाएक बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है।;

Update: 2022-04-01 07:43 GMT

लखनऊ। वातावरण में गर्मी बढ़ते ही आग लगने की घटनाओं में एकाएक बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। राजधानी के गुइन रोड पर नाज कांप्लेक्स में आग लग जाने से मार्केट के साथ साथ आसपास के लोगों में भी अफरा तफरी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके की तरफ दौड़े फायर कर्मियों ने आग पर पानी बरसाते हुए उसे काबू करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के थाना वजीरगंज क्षेत्र के गुइन रोड पर स्थित नाज काम्प्लेस आग से बुरी तरह धधक उठा। आग लगने से बिल्डिंग के पास मकड़जाल की तरह फैले बिजली के तारों ने भी आग पकड़ ली। जिससे देखते ही देखते धमाके होने शुरू हो गए। आसमान में चारों तरफ छाये धुंए के काले बादलों तथा आगे की ऊंची लपटों को देखकर आसपास के लोगों में आग की दहशत के साथ-साथ अफरा-तफरी फैल गई। मार्केट के समीप पास खड़ी गाड़ियों ने भी आग पकड़ ली और मार्किट के कॉर्नर पर स्थित बाबा लस्सी वाले की दुकान में भी आग ने अपना डेरा जमा लिया।

मामले की जानकारी मिलते ही अमीनाबाद एवं वजीरगंज पुलिस राहत कार्य शुरू करने के लिए मौके पर पहुंच गई। दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल पर पहुंचे दमकल कर्मी पानी भरी गाड़ियों के माध्यम से आग पर पानी बरसाते हुए उसे काबू करने में जुट गए। भीषण आग की चपेट में लोगों को आने से बचाने के लिए पुलिस ने आसपास के रास्ते बंद कर दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News