कोहरे और सर्दी का सितम जारी- डीएम ने आदेश जारी कर स्कूल कराए बंद

जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है

Update: 2024-01-07 12:08 GMT

मेरठ/ मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए आगामी 13 जनवरी तक जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। जनपद में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी स्कूल इन आदेशों के अंतर्गत बंद रखे जाएंगे।

रविवार को जिला अधिकारी की ओर से जारी किए गए निर्देशों के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने जनपद के सभी स्कूलों को आगामी 13 जनवरी तक बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि जनपद में अत्यधिक शीतलहर के कारण जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुक्रम में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जनपद में संचालित सभी बोर्ड के कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक की कक्षाएं स्कूलों में 13 जनवरी तक संचालित नहीं की जाएगी।

कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक की क्लास प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक ही संचालित की जा सकेगी।


उधर मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला को कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों की छुट्टी का आदेश जारी करते हुए कहा है कि आगामी 8 एवं 9 जनवरी को स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की कक्षाएं संचालित नहीं होगी।

इसके अलावा कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी विद्यार्थी प्रातः 11:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक ही शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।

Tags:    

Similar News