पत्नी और बच्चे को उतारा मौत के घाट- अंजाम देकर फरार- तलाश में पुलिस
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी और फॉरेसिक टीम घटनास्थल का जायजा लेकर जांच कर रही है।;
अयोध्या। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन साल के बेटे को मौत के घाट उतारकर इलाके में सनसनी फैला दी है। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार साहबगंज चौकी इलाके के सुल्तानपुर मे देर रात आरोपी शहजान खंडकर ने पहले अपनी 13 वर्षीय पुत्री को कहीं और भेज दिया। इसके बाद उसने धारदार हथियार से पत्नी का गला काट दिया और फिर तीन साल का अपने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। डबल मर्डर करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी और फॉरेसिक टीम घटनास्थल का जायजा लेकर जांच कर रही है।