ठंड व कोहरे का सितम जारी-20 जनवरी तक डीएम ने स्कूल किए बंद
16 जनवरी से कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं सवेरे 11:00 से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक ही संचालित की जाएंगी।
आगरा। उत्तर प्रदेश में चल रही शीत लहर के प्रकोप से बच्चों को बचाने के लिए जिलाधिकारी ने एक बड़ी पहल करते हुए पांचवी तक के स्कूलों की छुट्टियों को एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ाते हुए 20 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। 16 जनवरी से कक्षा 6 से लेकर 12 तक की कक्षाओं का समय भी तब्दील कर दिया गया है।
शनिवार को जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है। जिलाधिकारी ने पांचवीं तक के स्कूलों की छुट्टी को एक सप्ताह के लिए बढ़ाते हुए 20 जनवरी तक पांचवी कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि 14 जनवरी को रविवार का अवकाश है, जबकि 15 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टी रहेगी।
16 जनवरी से कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं सवेरे 11:00 से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक ही संचालित की जाएंगी।