इस गांव से बाईपास तक की सड़क का सांसद ने फीता काटकर किया शुभारंभ

MP हरेंद्र मलिक ने चरथावल से सपा विधायक पंकज मलिक के द्वारा लोक निर्माण विभाग से स्वीकृत कराई गई सड़क का शुभारंभ किया है;

facebook
Update: 2025-02-17 07:48 GMT
इस गांव से बाईपास तक की सड़क का सांसद ने फीता काटकर किया शुभारंभ
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर से समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने चरथावल से सपा विधायक पंकज मलिक के द्वारा लोक निर्माण विभाग से स्वीकृत कराई गई सड़क का शुभारंभ किया है।


गौरतलब है कि चरथावल विधानसभा क्षेत्र के गांव सुजड़ू जोकि अब नगर पालिका का हिस्सा बन गया है, की उस सड़क जो गांव से शुरू होकर वहलना बाईपास तक जाने वाली सड़क जर्जर अवस्था में थी। समाजवादी पार्टी के चरथावल विधानसभा सीट से विधायक पंकज मलिक ने अपनी विधानसभा इलाके की इस सड़क को लोक निर्माण विभाग से स्वीकृत करा दिया था। आज इस सड़क के बनने का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया।


इस दौरान हरेंद्र मलिक ने कहा कि सुजड़ू गांव ने विधायक पंकज मलिक और खुद उन्हें मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से चुनाव जिताने में अपनी अहम भूमिका निभाई है तो हम दोनों की जिम्मेदारी है कि इस गांव का सर्वांगीण विकास कर सके। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद हरेंद्र मलिक के सामने इस सड़क के चौड़ीकरण की भी मांग रखी जिस पर सांसद हरेंद्र मलिक ने इस सड़क के चौड़ीकरण का भरोसा भी दिया है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी, वार्ड सभासद् पति हसीब राना, सभासद शहजाद चीकू वाले, सभासद नौशाद पहलवान, अमीर कासिम एडवोकेट, मारूफ राना , नदीम राना आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News