कारोबारी के मकान को बदमाशों ने बनाया निशाना- ले उड़े लाखों के जेवरात
बदमाशों ने लाखों रुपए की कीमत के सोने के जेवरात एवं अन्य कीमती सामान को चोरी कर लिया;
हापुड। परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए कपड़ा कारोबारी के मकान को खंगालकर बदमाशों ने लाखों रुपए की कीमत के सोने के जेवरात एवं अन्य कीमती सामान को चोरी कर लिया और आराम के साथ समेटे गए माल को लेकर फरार हो गए। सोमवार की सवेरे मामले की सूचना मिलने के बाद दौड़े कारोबारी अपने घर की हालत को देखकर बुरी तरह से माथा पकड़कर बैठ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की और पीड़ित परिवार जनों को खुलासे का आश्वासन देकर वापस लौट गई।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के जनपद हापुड के धौलाना कस्बा निवासी पवन गुप्ता रविवार की दोपहर गाजियाबाद निवासी अपने इकलौते पुत्र के यहां गए थे, जहां उन्हें एक शादी समारोह में भी शामिल होना था। आज सोमवार की सवेरे पड़ोसियों के माध्यम से सूचना मिली कि उनके घर के दरवाजे खुले हुए पड़े हैं। यह बात सुनते ही वह अपनी पत्नी के साथ उल्टे पांव वापस लौट आए। पति पत्नी ने जब अंदर जाकर देखा तो उन्हें घर के भीतर चोरी होने की वारदात का पता चला। इस मामले की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई। पीड़ित के मुताबिक घर में मुख्य दरवाजे से लेकर अंदर तक बदमाशों द्वारा तीन ताले तोड़े गए थे जिन्हें चोर तोड़ने के बाद अपने साथ में ही लेकर चले गए। उन्होंने बताया कि चोर अलमारी में रखी नगदी, सोने एवं चांदी के जेवरात चोरी करके ले गए हैं जिनकी कीमत लाखों रुपए होना बताई जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे ने बताया है कि पीड़ित कारोबारी से घटना की तहरीर मिल गई है। मामले की जांच करते हुए जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।