पत्र चस्पा कर दी बदमाशों ने थानों को उड़ाने की धमकी

पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि उन्होंने थानों को ही उड़ाने की धमकी भरा पत्र चस्पा कर दिया।;

facebooktwitter-grey
Update: 2021-06-28 13:44 GMT
पत्र चस्पा कर दी बदमाशों ने थानों को उड़ाने की धमकी
  • whatsapp icon

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के रामपुर व सुरेरी थाने पर पत्र चस्पा कर डी-33 गिरोह ने उन्हें उड़ाने की दी गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि उन्होंने थानों को ही उड़ाने की धमकी भरा पत्र चस्पा कर दिया। उन्होंने बताया कि सुरेरी थाना परिसर के मुख्य गेट व बोर्ड पर सोमवार सुबह एक धमकी भरा पत्र चस्पा किया गया था।

उन्होंने बताया कि चस्पा किए गए पत्र में गिरोह के सदस्यों द्वारा यह दिखाया गया है कि बीते दो वर्षों से रामपुर - कठवतिया मार्ग क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। इससे राहगीरों सहित एंबुलेंस व आम लोगों को काफी मुसीबतें झेलनी पड़ती है लेकिन विभाग द्वारा इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। अगर अक्टूबर के अंत तक टूटी सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो रामपुर थाने व सुरेरी थाने को उड़ा दिया जाएगा।

वार्ता

Tags:    

Similar News