पुलिस के दखल से लूट में विफल रहे बदमाश-चली गोलियां
लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई।
सीतापुर। लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। खुद को पुलिस से घिरता हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के ऊपर फायरिंग कर दी। बचाव में आई पुलिस ने जब बदमाशों का मुकाबला करते हुए जवाबी फायरिंग की तो बदमाश फायरिंग करते हुए वहां से भाग भागने को मजबूर हो गए। जिसके चलते बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो सके।
झूला ही टोला के इलियास ने बताया है कि मंगलवार की रात तकरीबन 1.00 बजे बदमाशों ने उनके दरवाजे को धक्का दिया। इस दौरान हुई आहट को सुनकर वह नींद से जाग गए और मामला जानने के लिए छत पर पहुंचे। जहां नीचे देखने पर कई बदमाश नजर आए। इसी बीच इलियास के भतीजे ने घर में बदमाशों के घुसने की सूचना पुलिस को दे दी। उधर गृह स्वामी ने भी शोर मचाते हुए आसपास के लोगों को मदद के लिए पुकारना शुरू कर दिया। गांव में हुए शोर-शराबे की आवाज को सुनकर इलाके में गश्त कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम को देखते ही लूटपाट करने के लिए आए बदमाश फायरिंग करने लगे। पुलिसकर्मियों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई में जब फायर किए गए तो गोलियां चलने की आवाज को सुनकर गांव भर में जाग हो गई। ग्रामीणों और पुलिस ने खुद को घिरता हुआ देखकर बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले। पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा भी किया, किंतु वह भागने में कामयाब रहे। पुलिस के मुताबिक कई संदिग्ध लोगों को इस मामले में हिरासत में लिया गया है।