पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली-अस्पताल में कराया भर्ती
चेकिंग कर रही पुलिस की बाइक सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई
हापुड़। चेकिंग कर रही पुलिस की बाइक सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से चली गोलियों के बीच एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। साथी बदमाश को घायल हुआ देख उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए। फरार हुए बदमाशों की तलाश में पुलिस ने काफी देर तक कांबिंग की लेकिन उनका पता नहीं चल सका। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
मंगलवार को जनपद हापुड़ की थाना पिलखुवा पुलिस की बदमाशों के साथ उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस हिंडालपुर बंबे पर चेकिंग अभियान चला रही थी। पिलखुवा थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस द्वारा हिंडालपुर बंबे पर जंगल में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को बाइक पर सवार होकर 3 बदमाशों के आने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके चलते पुलिस ने सजगता बरतते हुए चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। सामने से आ रहे बाइक सवार तीन लोगों को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए मौके से भागने लगे। पुलिस ने भागते बदमाशों का मुकाबला करने के लिए मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग करनी शुरू कर दी। काफी देर तक पुलिस और बदमाशों के बीच दोनों तरफ से गोलियों का आदान-प्रदान हुआ। इसी बीच एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लग गई जिससे वह जमीन पर जा गिरा। साथी बदमाश को पुलिस की गोली से घायल हुआ देखकर उसके साथियों में खलबली मच गई और वह गोली लगे बदमाश को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। जमीन पर पड़े बदमाश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिसने पूछताछ में अपना नाम मोदी नगर निवासी रोहित बताया है। पुलिस और एसटीएफ के साथ एसओजी लगातार इस बदमाश को तलाश कर रही थी।
बताया जा रहा है कि 5 दिन पहले आज पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश रोहित ने अपने साथियों की मदद से किराना कारोबारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने किराना कारोबारी के पिता को चाकुओं तथा बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया था। बदमाशों की गोली लगने से घायल हुए कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस घटना में घायल पिता का अभी अस्पताल में उपचार चल रहा है।