प्रयागराज में हुई हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता लगा पुलिस के हाथ
महानगर के अटाला और उसके पास के इलाके में हुई हिंसा की वारदात का मुख्य साजिशकर्ता जावेद पंप आखिरकार पुलिस के हाथ लग ही गया है
प्रयागराज। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद महानगर के अटाला और उसके पास के इलाके में हुई हिंसा की वारदात का मुख्य साजिशकर्ता जावेद पंप आखिरकार पुलिस के हाथ लग ही गया है। कब्जे में ले गए उसके मोबाइल के भीतर से पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस इन सुरागों के माध्यम से अब मामले की तह तक जाकर छानबीन करने में जुट गई है। हिंसा में शामिल तकरीबन 65 लोगों को अभी तक पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे की अगुवाई में उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये ताबडतोड छापामार कार्यवाही कर रही पुलिस द्वारा प्रयागराज के अटाली इलाके में हुई हिंसा के साजिशकर्ता जावेद पंप को हिरासत में ले लिया गया है। कब्जे में लिए गए जावेद पंप के मोबाइल से पुलिस ने कई अहम सुराग मिलने का दावा किया है। पुलिस अब इन सुरागों के जरिए मामले की तह तक जाकर छानबीन कर रही है। अभी तक हिंसा में शामिल तकरीबन 65 लोगों को गिरफ्तार करने के अलावा घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग एवं इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से हिंसा में शामिल बाकी लोगों की पहचान करने में पुलिस तत्परता के साथ जुटी हुई है, ताकि हिंसा में शामिल लोगों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा जा सके।
पुलिस की ओर से अभी तक एक हजार लोगों के खिलाफ आगजनी, दंगा और धारा 144 के उल्लंघन के अलावा सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस कर्मियों के ऊपर हमला करने और सरकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।