मंदिर के महंत ने CM तक पहुंचाई आवाज, गाजियाबाद का रखा जाए यह नाम

गाजियाबाद का नाम बदले जाने की मांग को हवा देते हुए जनपद का नाम गाजियाबाद के स्थान पर गजप्रस्थ किये जाने की मांग उठाई है।

Update: 2022-07-12 08:18 GMT

गाजियाबाद। प्राचीन और ऐतिहासिक दूधेश्वरनाथ मंदिर के महंत ने गाजियाबाद का नाम बदले जाने की मांग को हवा देते हुए जनपद का नाम गाजियाबाद के स्थान पर गजप्रस्थ किये जाने की मांग उठाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विचार करके गाजियाबाद का नाम बदलने के मामले पर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

गाजियाबाद का नाम बदलने की मांग उस समय पूरी तरह से जोर पकड़ गई जब महानगर के प्राचीन एवं ऐतिहासिक दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर गाजियाबाद का नाम गजप्रस्थ किए जाने की मांग उठाई। मंदिर के श्री महंत ने दूधेश्वर महादेव मंदिर का पुनर्निर्माण करके उसे कॉरिडोर का रूप दिए जाने की मांग भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने उठाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीमंहत की मांगों पर विचार करके उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।

दूधेश्वर नाथ मंदिर के श्री महंत नारायण गिरी ने बताया है कि महाभारत काल में गाजियाबाद का नाम गजप्रस्थ वर्णित है। यह बात उन्होंने मुख्यमंत्री को भी बताई है। गाजियाबाद का नाम परिवर्तन कराने के लिए जिले की सामाजिक संस्था रसम द्वारा भी एक कैंपेन चलाया जा रहा है। सामाजिक संस्था के इस नाम परिवर्तन कैंपेन को गाजियाबाद के लाखों लोग अपना समर्थन दे चुके हैं।

Tags:    

Similar News