अस्पताल से गायब हुआ बच्चा किन्नर ने महिला दोस्त के लिये किया था चोरी

बच्चे के लापता होने के बाद भागदौड़ कर रही पुलिस ने बच्चे को बरामद कर इस मामले का पटाक्षेप कर दिया है।

Update: 2021-08-29 08:05 GMT

गाजियाबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के महिला वार्ड में भर्ती सीआरपीएफ के दरोगा के पुत्रवधु की बराबर में लेटे बच्चे को चुराकर हंगामा खड़ा कर देने की वारदात को एक किन्नर ने अंजाम दिया था। अपने साथी के साथ मिलकर किन्नर ने ही अपनी महिला दोस्त को सौगात देने के लिये बच्चे को चोरी किया था। बच्चे के लापता होने के बाद भागदौड़ कर रही पुलिस ने बच्चे को बरामद कर इस मामले का पटाक्षेप कर दिया है।

दरअसल सीआरपीएफ में एसआई के पद पर आसाम में तैनात मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव सुराना निवासी जय भगवान सिंह की पुत्रवधू मीनू को 25 अगस्त को प्रसव क्रिया के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन के बाद मीनू ने बेटे को जन्म दिया था। इसके बाद अस्पताल के चिकित्सकों ने महिला को जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया था। वार्ड में मीनू की ननंद समेत सात महिलाएं मौजूद थी। मीनू की ननंद को भी ऑपरेशन के माध्यम से बेटा हुआ है। मीनू की सास सावित्री देवी ने बताया कि बीते शनिवार की तड़के तकरीबन 3.00 बजे बच्चा उनके पास सो रहा था। सवेरे जब 4.00 बजे उनकी आंख खुली तो नवजात बिस्तर पर नहीं था। अस्पताल कर्मियों को सूचना देकर बच्चे की तलाश की गई। लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। बच्चा चोरी होने का पता लगने पर काफी संख्या में सुराना गांव के ग्रामीण सवेरे तकरीबन 6.00 बजे अस्पताल पहुंच गए और बच्चे की बरामदगी की मांग को लेकर हंगामा खड़ा करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। हंगामे को बढ़ता हुआ देखकर एसडीएम और एसपी ग्रामीण समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया था। बच्चे की तलाश में पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया था। यह टीमें जांच पड़ताल करते हुए एक किन्नर विजय उर्फ राहुल निवासी मुरादनगर और उसके साथी प्रिंस निवासी बदनोली हापुड तक पहुंच गई।

पुलिस ने आरोपियों के पास से बच्चा बरामद कर लिया है। एसपी ग्रामीण डॉक्टर ईरज राजा के मुताबिक पूछताछ किए जाने पर किन्नर ने बताया है कि उसकी महिला साथी बच्चा चाहती थी। लेकिन किन्नर होने की वजह से वह उसे बच्चा नहीं दे सकता था। इसके चलते उन्होंने बच्चा चोरी करने की योजना बनाई और रेकी करने के बाद सरकारी अस्पताल से बच्चा चोरी कर लिया। किन्नर ने बताया कि उन्हें सरकारी अस्पताल से बच्चा चोरी करना ज्यादा आसान लगा। इसलिए किसी प्राइवेट अस्पताल की बजाय सरकारी अस्पताल से बच्चा चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। एसपी ग्रामीण ने बताया है कि किन्नर से अभी पूछताछ की जा रही है।



Tags:    

Similar News