दो घरों पर टूटा बदमाशों का कहर-लाखों के जेवरात और नगदी लूटी

एक महिला को मारपीट कर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2021-08-12 10:47 GMT

अंबेडकरनगर। आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने एक ही रात में दो गांवों में धावा बोलते हुए लाखों रुपए के जेवरातों के अलावा नगदी और अन्य कीमती सामान लूट लिया। दो घरों में कहर बरपाने के बाद पड़ोस के गांव में लूटपाट के इरादे से पहुंचे बदमाश जाग होने की वजह से लूटपाट की घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हो सके। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने विरोध किए जाने पर एक महिला को मारपीट कर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जनपद अंबेडकरनगर के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के गांव राजे सुलतानपुर में बीती रात जब ग्रामीण गहरी नींद का आनंद ले रहे थे तो उसी दौरान अर्द्धरात्रि के बाद कांग्रेस नेता रहे स्वर्गीय राम बुझारत सिंह के मकान पर बदमाशों ने धावा बोल दिया। हथियारों से लैस होकर पहुंचे आधा दर्जन बदमाश मकान की छत के सहारे कांग्रेसी नेता की पुत्रवधू चंद्रकला सिंह के घर के भीतर पहुंचे। बदमाशों के आने की आहट सुनकर चंद्रकला सिंह ने शोर शराबा कर ग्रामीणों को मदद के लिए पुकारना शुरू कर दिया। लूटपाट के विरोध से गुस्साये बदमाशों ने चंद्रकला सिंह की बेरहमी के साथ पिटाई करनी शुरू कर दी। जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गई। बदमाशों ने हथियारों के बल पर चंद्रकला सिंह के गले में पड़ी सोने की चैन, कानों के झुमके, पैरों की पायल और मोबाइल फोन लूट लिया। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखा एक बैग और एक छोटा बक्शा उठाया और उसे साथ में लेकर चल दिए। बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा लूटे गये इस छोटे बक्शे और बैग में लाखों रुपए की कीमत के जेवरात और तकरीबन 25000 रूपये की नकदी रखी हुई थी। चंद्रकला सिंह के मुताबिक सभी बदमाशों की उम्र 20 वर्ष से लेकर 25 साल के बीच थी। बदमाश जाते-जाते चंद्रकला सिंह को एक कमरे में बंद कर गए। चंद्रकला सिंह के घर पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश बगल के गांव के ही प्रतापपुर निवासी रामदेव मिश्र के आवास पर पहुंचे लेकिन उनके घर पर सदस्यों की संख्या अधिक होने और सभी के जाग जाने के कारण लूटपाट करने के इरादे से पहुंचे बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में पहुंचे प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया है कि मामले की छानबीन की जा रही है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुमन पांडे ने बृहस्पतिवार को गांव में पहुंचकर चंद्रकला सिंह से मामले की जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधाया।

Tags:    

Similar News