चिता से निकाली अधजली लाश
कुडवा गांव निवासी कृष्ण चन्द्र का पुत्र अमरनाथ अपनी सौतेली मां के साथ रहता था। शनिवार को किसी बात को लेकर मां-बेटे में अनबन हो गई
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल क्षेत्र में जहर देकर हत्या किए जाने के शक में पुलिस ने करीब 70 प्रतिशत जले शव को चिता से बाहर निकलवाया।
पुलिस अधीक्षक डाॅ. कौस्तुभ ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुडवा गांव निवासी कृष्ण चन्द्र का पुत्र अमरनाथ अपनी सौतेली मां के साथ रहता था। शनिवार को किसी बात को लेकर मां-बेटे में अनबन हो गई और युवक ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख व जहरीला पर्दाथ खाने की आशंका जताते हुए युवक को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।
उन्होंने बताया कि परिजन इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचे, तो चिकित्सकों ने मैडिकल काॅलेज के लिए रैफर कर दिया था। रविवार सुबह इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई। परिजन दाह संस्कार के लिए शव को लेकर गए और उसका अंतिम संस्कार करना शुरू कर दिया। इस बीच गोरखपुर के कैम्पियरगंज क्षेत्र निवासी मृत युवक के मामा धर्मराज ने मेंहदावल पुलिस को जहर देने की आशंका जताते हुए सूचना दी। जब तक पुलिस दाह संस्कार स्थल पर पहुंची, तब तक शव लगभग 70 प्रतिशत तक जल चुका था। पुलिस ने दाह संस्कार से शव को जली हालत में अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जायेगी। इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
वार्ता