पानी की टंकी पर चढ़ी युवती ने लगाई छलांग- मची भगदड़

युवती के नीचे गिरते ही आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में जमीन पर गिरी युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया

Update: 2021-11-07 13:41 GMT

सहारनपुर। अल्ट्रासाउंड सेंटर पर काम करने वाली युवती देर शाम अचानक ही अल्ट्रासाउंड सेंटर से निकलकर समीप की पानी की टंकी के ऊपर पहुंच गई और वहां से नीचे छलांग लगा दी। युवती के नीचे गिरते ही आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में जमीन पर गिरी युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। फिलहाल युवती कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थी।

सहारनपुर के थाना व कस्बा नानौता के मोहल्ला शेखजादगान में रविवार की देर शाम जब लोगों की आवाजाही चल रही थी और अधिकांश लोग अपने काम धंधे से लौटकर घर की तरफ जा रहे थे तो कस्बे के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर काम करने वाली 22 वर्षीय युवती सेंटर से बाहर निकली और समीप में स्थित पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गई। जब तक लोग उसके इरादों को समझ पाते, उससे पहले ही पानी की टंकी पर चढ़ी युवती ने नीचे छलांग लगा दी। युवती के जमीन पर गिरते ही आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। किसी व्यक्ति ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पानी की टंकी से नीचे गिरकर घायल हुई। युवती को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देते हुए गंभीर अवस्था के चलते युवती को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। फिलहाल युवती कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थी। क्योंकि उसके मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं। उधर परिवार के लोग भी कुछ बताने को तैयार नहीं है। अभी तक युवती की आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एसआई सोवीर नागर ने बताया है कि मामले को लेकर अभी तक लड़की पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर के आधार पर ही पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News