दीवाली की रात में लगी आग से बच्ची की हुई मौत
बलिया के नरहीं इलाके में दिवाली की रात आग लगने से एक बच्ची की मौत हो गई और पांच झोपड़ियां जलकर राख हो गईंं।;
बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया के नरहीं इलाके में दिवाली की रात आग लगने से एक बच्ची की मौत हो गई और पांच झोपड़ियां जलकर राख हो गईंं।
पुलिस ने आज यहां कहा कि नरही इलाके के कुल्हड़िया गांव में दिवाली की रात लोग दीपोत्सव में व्यस्त थे तभी अवधबिहारी राम की झोपड़ी में अचानक आग लग गई।
आग में उसकी आठ वर्ष की बच्ची सोनम जलकर मर गई। आग पर जबतक काबू पाया जाता तबतक सुरेन्द्र, गिरधारी, सूरज व प्रवीण की झोपड़ी और उसमें रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।