फ्लैट आ रहा था शराब बनाने के काम- पड़ा छापा- हुआ खुलासा
आबकारी विभाग का जब छापा पड़ा तो मामले का खुलासा हुआ। आबकारी टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए
मेरठ। आवास विकास के बंद पड़े फ्लैट में फैक्ट्री लगाकर अवैधरूप से शराब बनाई जा रही थी। आबकारी विभाग का जब छापा पड़ा तो मामले का खुलासा हुआ। आबकारी टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए मौके से भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण और अन्य सामान बरामद किया है। फैक्ट्री में बनाई जा रही नकली शराब की खपत पंचायत चुनाव में की जानी थी।
जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि उन्हें पिछले काफी दिनों से महानगर के जागृति विहार एक्सटेंशन के फ्लैट में अवैध रूप से शराब बनाने की फैक्ट्री का संचालन किए जाने की सूचना मिल रही थी। बृहस्पतिवार को पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने बंद पड़े फ्लैट पर छापा मारा। इस दौरान मौके से फैक्ट्री में काम करने वाले जागृति विहार सेक्टर 8 के निवासी आशीष और बागपत के काठा गांव के रहने वाले विनीत को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान फ्लैट का मालिक महानगर के फूलबाग कॉलोनी निवासी सोनू त्यागी और उसका साथी राजीव गोयल मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार फ्लैट के अंदर से देसी शराब के ब्रांड करीना और फाइटर समेत अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल और ओल्ड माॅक के लेवल बारकोड आदि बरामद किए गए हैं। इसके अलावा भारी मात्रा में स्प्रिट और शराब बनाने के उपकरण भी आबकारी विभाग की टीम के हाथ लगे हैं। आबकारी विभाग के अधिकारियों का दावा है कि अवैध रूप से चलाई जा रही फैक्ट्री में पंचायत चुनाव में खपत के लिए नकली शराब बनाई जा रही थी। मेडिकल थाने के इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम ने बताया कि आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। फरार हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।