ठंड से बचने को कमरे में जलाई अंगीठी ले गई तीन लोगों की जान- दो गंभीर
हादसे में माता-पिता और एक बेटे की मौत हो जाने से अब इलाके में मरघटी सन्नाटा पसरा हुआ है।
कानपुर। वातावरण में पड रही गलन भरी सर्दी से बचने के लिए कमरे में जलाई गई अंगीठी सो रहे तीन लोगों की जान ले गई है। इस हादसे में गंभीर हालत के चलते दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में माता-पिता और एक बेटे की मौत हो जाने से अब इलाके में मरघटी सन्नाटा पसरा हुआ है।
सोमवार को हुए एक बड़े हादसे में सर्दी से बचने के लिए कमरे के भीतर जलाई गई अंगीठी से उत्पन्न हुए धुएं में दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई है।
महानगर के जूही स्थित बसंती नगर में रहने वाले निरंजन शर्मा रविवार की रात अत्यधिक ठंड होने की वजह से कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे। इस दौरान उनके साथ कमरे के भीतर उनकी 85 वर्षीय पत्नी मिथिला शर्मा और 50 वर्षीय नरेंद्र शर्मा के अलावा उनकी बेटी निमिषा और और 18 वर्षीय बेटा ध्रुव भी सो रहे थी।
रात में किसी समय दम घुटने से पुरानचंद शर्मा, मिथिला शर्मा और नरेंद्र शर्मा की मौत हो गई। नरेंद्र शर्मा की 22 वर्षीय पुत्री निमिषा दूध वाले द्वारा दरवाजा खटखटाने पर उठी और उसने अपने पिता को जगाया, लेकिन पिता माता और उसका भाई नहीं उठा। जबकि 18 वर्षीय ध्रुव शर्मा उठ गया।
उठते ही दोनों को उल्टियां शुरू हो गई। आसपास के लोगों को जब हादसे की जानकारी मिली तो चारों तरफ हड़कंप मच गया। निमिषा ने परम पुरवा में रहने वाले अपने चाचा राम जी शर्मा को घटना की जानकारी दी।
चाचा की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। तीनों मृतकों के शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और निमिषा एवं ध्रुव को अस्पताल में भर्ती कराया है।