बेटे को गोली मारकर फरार हुआ बाप 3 साल बाद गिरफ्तार
पुलिस को आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।;
मुजफ्फरनगर। खेत पर जमीनी विवाद को लेकर बेटे को गोली मारकर फरार हुए पिता को पुलिस ने भागदौड़ करते हुए 3 साल बाद गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाने में कामयाबी प्राप्त की है। पुलिस को आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए पिता का जंगल में खेत पर जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था।
सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर की जानसठ कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2018 के दौरान गांव अहरोड़ा में पारिवारिक जमीन की रंजिश को लेकर अजय पाल ने अपने बड़े पुत्र गोविंदा को विवाद के चलते गोली मारकर घायल कर दिया था और मौके से फरार हो गया था, आरोपी को आज गांव अहरोड़ा की पुलिया से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद वारदात के 3 साल उपरांत गिरफ्तार किए गए आरोपी को जेल भेज दिया है। दरअसल जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव अहरोड़ा निवासी अजय पाल के 2 पुत्र गोविंदा एवं अंशुल तथा एक पुत्री है। पारिवारिक रंजिश के चलते अजय पाल अपने छोटे पुत्र अंशुल के साथ रह रहा था, जबकि उसकी पत्नी अपने बड़े बेटे गोविंदा के साथ अलग रह रही है। घटना वाले दिन अजय पाल और उसकी पत्नी तथा दोनों पुत्र अंशुल एवं गोविंदा जंगल स्थित खेतों पर गए हुए थे। इसी दौरान जमीन की रंजिश को लेकर अजय पाल की अपने बड़े बेटे गोविंदा के साथ कहासुनी हो गई थी।
बाप बेटे के बीच हुए विवाद के चलते जब मारपीट होने लगी तो उसकी पत्नी बीच-बचाव करने के लिए मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान अजय पाल ने तमंचा निकालकर 32 वर्षीय गोविंदा को गोली मार दी थी। गोली गोविंदा के पेट में लगी, जिससे वह खेत में ही गिर पड़ा था। बडे बेटे को गोली मारने के बाद आरोपी अजय पाल मौके से फरार हो गया था। परिवारजनों की ओर से ग्रामीणों की मदद से गोविंदा को मेरठ के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया गया था।