खेत में खाद डालने गया किसान नहीं लौटा वापस- बिजली की चपेट में आने से मौत
तेज बारिश के साथ गिरी बिजली की चपेट में आने से खेत में खाद डालने गए एक किसान की मौत हो गयी
ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर के थाना सौजना क्षेत्र में रविवार को हुई तेज बारिश के साथ गिरी बिजली की चपेट में आने से खेत में खाद डालने गए एक किसान की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि थाना सौजना निवासी अशोक कुमार रैकवार (40) की बारिश के दौरान गिरी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी। अशोक अपने खेत में देशी खाद डालने गया हुआ था, तभी दोपहर को बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश होने लगी, वह बचने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया, तभी वहां पर आकाशीय बिजली गिर गयी, जिसकी चपेट में आने से अशोक वहीं पर गिरकर बेहोश हो गया। परिजन उपचार के लिए गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां पर चिकित्सकों ने हालत गम्भीर होने पर महरौनी स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया।
उसके बाद उसे 108 एंबुलेंस से उच्चीकृत स्वास्थ्य केन्द्र महरौनी लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वार्ता