सर्राफा दुकान से दिनदहाड़े लाखों के जेवरात ले उड़ा बदमाश

ग्राहक बनकर पहुंचा बदमाश सर्राफ द्वारा जेवरात दिखाए जाने पर सभी को समेटकर फरार हो गया;

Update: 2021-11-17 13:41 GMT

बलरामपुर। ग्राहक बनकर पहुंचा बदमाश सर्राफ द्वारा जेवरात दिखाए जाने पर सभी को समेटकर फरार हो गया। नंगे पांव ही बदमाश ने जेवरात समेटकर दुकान से बाहर दौड़ लगा दी। आगे खड़े पल्सर सवार बदमाश के साथ बैठकर वह फरार हो गया। सूचना दिए जाने के बाद जुलूस की सुरक्षा में लगी पुलिस काफी देर से मौके पर पहुंची। लेकिन उस समय तक बदमाश अपने ठिकाने पर सुरक्षित पहुंचने में कामयाब हो चुका था।

बुधवार को ज्वाला महारानी मंदिर के मुख्य मार्ग पर बालाजी ज्वेलर्स की दुकान पर एक युवक जेवरात देखने के लिए पहुंचा। दुकान मालिक ननकन सोनी की ओर से ग्राहक को तरह-तरह के जेवरात दिखाये गये। ग्राहक ने सर्राफ से सोने की अलग-अलग 6 अंगूठियां, 6 झुमकी, दो बिंदिया, दो फूल और तीन सेट झाला के निकलवाए। जैसे ही सर्राफ ने सभी जेवरात एक ट्रे में रखकर ग्राहक के सामने पेश किए, वैसे ही ग्राहक बनकर आया बदमाश ट्रे में रखे सामान को समेटकर नंगे पैर ही सर्राफ की दुकान से निकलकर भाग निकला। तकरीबन 25 मीटर की दूरी पर उसका दूसरा साथी पल्सर बाइक को स्टार्ट किए खड़ा था, सर्राफ की दुकान से जेवरात समेटकर भागा बदमाश पल्सर बाइक पर बैठ गया और साथी ने मोटरसाइकिल दौड़ा दी। बाईक पर बैठे दोनों बदमाश पूरब की तरफ भाग निकले। सर्राफ की दुकान से सरेआम लूटे गए जेवरातों की कीमत तकरीबन 3 लाख रुपए बताई जा रही है। पीड़ित सर्राफ की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। गांधीनगर चौकी की पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पल्सर बाइक व बदमाशों के प्रिंट जुटाए। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया है कि जिस समय यह वारदात हुई, उस समय अधिकांश पुलिस बल ग्यारहवीं शरीफ के जुलूस की सुरक्षा में लगा हुआ था। मामले की छानबीन कराई जा रही है।



Tags:    

Similar News