तख्ती लेकर थाने पहुंचा बदमाश- बोला साहब अब कभी नहीं करूंगा अपराध

पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

Update: 2022-10-17 13:48 GMT

कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपराधियों एवं बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही पुलिस का अपराधियों में अब खौफ उत्पन्न होने लगा है बलवा, मारपीट और अन्य कई गंभीर मामलों में नामजद एनर्काउटर के डर से हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचा और भविष्य में कोई अपराध नहीं करने की कसम खाते हुए पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

सोमवार को एसीपी कल्याणपुर दिनेश शुक्ला ने बताया है कि कल्याणपुर खुर्द निवासी कृपाशंकर शुक्ला का बेटा शिवम शुक्ला पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था, कल्याणपुर थाने में उसके खिलाफ बलवा, मारपीट, तमंचे से हमला करने के साथ ही कई अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।

पनकी पुलिस उसकी तलाश में पिछले कई दिनों से ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई कर रही थी। पुलिस की इस कार्रवाई से बुरी तरह घबराया शिवम शुक्ला आज एनकाउंटर के डर से सोमवार को अपनी मांद से निकलकर खुद थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

हाथ में तख्ती लेकर पहुंचे शिवम ने लिख रखा था कि अब भविष्य में वह कोई अपराध नहीं करेगा। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये शिवम को अदालत के सामने पेश करने के बाद अब उसे जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News