सिपाही ने फांसी लगाकर दे दी जान-महिला कांस्टेबल करती थी..

देर रात किरण पाल अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद घर लौटा था

Update: 2022-03-13 05:56 GMT

सहारनपुर। सूचना के बाद समय पर पहुंचकर लोगों की जान बचाने व अन्य सहायता करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही डायल 112 पर तैनात 38 वर्षीय सिपाही ने देर रात पंखे से चादर का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि जान देने वाला सिपाही अपनी महिला सिपाही पत्नी के शक के फ्रेम में आ चुका था।

पड़ोसी जनपद मुजफ्फरनगर के फुगाना थाना क्षेत्र के गांव डूंगर के रहने वाले 38 वर्षीय सिपाही किरण पाल, जो सहारनपुर में तैनात है, शनिवार की देर रात उसने चादर का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतक सिपाही किरण पाल की पत्नी अनीता भी पुलिस विभाग में सहारनपुर में ही तैनात है और दोनों पति पत्नी अपने दो बच्चों के साथ खलासी लाइन के मोहल्ला रामपुर कॉलोनी में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। मृतक सिपाही की पत्नी कोतवाली मंडी में कांस्टेबल है। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात किरण पाल अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद घर लौटा था। इस दौरान पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद किरणपाल अपने कमरे के भीतर चला गया। तकरीबन 2 घंटे बाद जब उसकी पत्नी अनीता कमरे में पहुंची तो उसकी भीतर के नजारे को देखकर बुरी तरह से चीख निकल गई। महिला कांस्टेबल की चीख सुनकर मकान मालिक का परिवार ऊपर पहुंचा, जहां सिपाही का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। सिपाही के शव को नीचे उतारा गया। लेकिन उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी।

बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच उत्पन्न हो चुकी शक की दीवार ने सिपाही की जान ले ली है और हंसता खेलता परिवार बर्बाद हो गया है। बताया जा रहा है कि सिपाही किरणपाल पत्नी के शक की वजह से बुरी तरह से आहत था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।

Tags:    

Similar News