MLC चुनाव की तैयारियों का कमिश्नर ने लिया जायजा

विधानपरिषद के लिए इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 की तैयारियों का मंडलायुक्त ने जायजा लिया।

Update: 2020-11-12 14:14 GMT

झांसी। उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के लिए इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 की तैयारियों का मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने गुरूवार को जायजा लिया और निर्वाचन के लिए नामित किये गये सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।

यहां आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त सह रिटर्निंग अधिकारी ने निर्वाचन के लिए नामित किये गए सभी नोडल/ प्रभारी/ सह नोडल/ सह प्रभारी अधिकारियों को बैठक में निर्देश दिये कि यह निर्वाचन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है, आयोग के निर्दशों का समयबद्ध अनुपालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें।

बैठक में आईजी एसएस बघेल, डीएम आंद्रा वामसी, एसएसपी दिनेश कुमार पी, सीडीओ शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश राय, वीसी जेडीए सर्वेश दीक्षित, सहायक रिटर्निंग अधिकारी/ अपर आयुक्त प्रशासन आरपी मिश्रा, अपर आयुक्त न्यायिक पूनम निगम, एडीएम प्रशासन बी प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल सहित सहित सभी नोडल एवं सह नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News