कांवड़ के चलते कलेक्टर-कप्तान ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

कावड़ यात्रियों की सुरक्षा सम्बन्धी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये;

Update: 2022-07-24 10:08 GMT

शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा जनपद में कावड़ यात्रियों की सुरक्षा सम्बन्धी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं कावड यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जनपद की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली के शिव चौक पर पहुंचकर लगे सीसीटीवी कैमरा की गुणवत्ता एवं थाना प्रभारी से कांवड यात्रियों की सुरक्षा से सम्बन्धित उपलब्ध संसाधन एवं समस्त तैयारियों की जानकारी की गई। साथ ही चौकी एस-टी तिराहे पर स्थापित कांवड कन्ट्रोल का निरीक्षण कर चौकी एस-टी तिराहे को और अधिक सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिये गये

Tags:    

Similar News