खेत में खींचकर नाबालिग से गैंगरेप-चीख सुनकर पहुंचे बच्चों ने किया मुकाबला

दुष्कर्म का शिकार हुई किशोरी की चीख-पुकार को सुनकर पहुंचे एक किशोर को आरोपियों ने मारकर भगा दिया।;

Update: 2021-12-06 14:01 GMT

सोनभद्र। अपने नाना के यहां मकई लेने के लिए गई आदिवासी किशोरी को खेत में खींचकर 4 किशोरों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे दिया। दुष्कर्म का शिकार हुई किशोरी की चीख-पुकार को सुनकर पहुंचे एक किशोर को आरोपियों ने मारकर भगा दिया। इसके बाद अन्य बच्चों को साथ लेकर किशोर मौके पर पहुंचा और पत्थरबाजी करते हुए आरोपियों से मुकाबला कर उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने आज दोपहर ओबरा थाने पहुंचकर पीड़िता किशोरी के साथ साथ उसके परिजनों से भी पूछताछ की।

सोनभद्र के रेणुका पार स्थित 1 गांव निवासी पीड़िता अपने चचेरे नाना के यहां मकई लेने के लिए गई थी। इसी दौरान वह गांव में लगे बाजार में किसी सामान की खरीदारी करने के लिए चली गई। शाम के समय तकरीबन 7.30 बजे जब किशोरी बाजार से घर लौट रही थी तो इसी दौरान 4 किशोरों ने पकड़कर किशोरी का मुंह दबा लिया और बाजार से तकरीबन 200 मीटर दूर स्थित एक अरहर के खेत में खींचकर ले गए। बच्ची की चीख-पुकार को सुनकर एक लड़का मौके पर पहुंचा तो चारों किशोरों ने मारपीट करके उसे भगा दिया। मौके से भगाया गया किशोर बाद में 10 लड़कों की टोली लेकर मौके पर पहुंचा और आरोपियों के ऊपर ईट पत्थर बरसा दिए। जिससे दुष्कर्म कर रहे चारों आरोपियों के पैर उखड़ गए और वह मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी जब ओबरा पुलिस को दी गई तो वह देर रात मौके पर पहुंची और चारों आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई। सोमवार को पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने दोपहर के समय ओबरा थाने पहुंचकर पीड़िता किशोरी के साथ साथ उसके परिजनों से भी पूछताछ की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News