महाकाल के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी-कई मरे

उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन पूजन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार हाईवे पर खड़े ट्रक के नीचे जाकर घुस गई।

Update: 2022-01-02 09:53 GMT

मैनपुरी। उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन पूजन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार हाईवे पर खड़े ट्रक के नीचे जाकर घुस गई। रफ्तार तेज होने की वजह से कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दादा पोते समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल हुए मां बेटे को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र के समान कटरा के रहने वाले 65 वर्षीय रमेश चंद शर्मा अपने परिवारजनों के साथ कार में सवार होकर उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए 31 दिसंबर को निकले थे। नये साल पर रविवार को पूरा परिवार उज्जैन में महाकाल के दर्शन पूजन कर कटरा के लिए वापस लौट रहा था। जिस समय कार ग्वालियर रोड से गुजर रही थी, उसी समय तेज रफ्तार से दौड़ रही कार हाईवे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। जिससे कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार के भीतर बैठे 65 वर्षीय रमेश चंद शर्मा और उनके पोते और एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर दौड़ी पुलिस ने घायलों को कार के भीतर से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।



Tags:    

Similar News