बारात में डांस कर रहे बारातियों के ऊपर चढ़ी कार-एक मरा, कई घायल
बैंडबाजे एवं डीजे की धुनों के बीच नाचते गाते हुए दुल्हन के दरवाजे की तरफ बढ़ रहे बारातियों के ऊपर अनियंत्रित कार चढ गई
बिजनौर। बैंडबाजे एवं डीजे की धुनों के बीच नाचते गाते हुए दुल्हन के दरवाजे की तरफ बढ़ रहे बारातियों के ऊपर अनियंत्रित कार चढ गई। इस हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति की उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाते समय मौत हो गई, जबकि दो अन्य को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जनपद के शिवाला कला के गांव कैमरी से एक बारात अलीनगर पालनी आई थी, वैवाहिक कार्यक्रम मोरना के एक विवाह मंडप में आयोजित किया गया था, देर रात हो रही चढत के दौरान बाराती बैंड बाजे की धुन पर डांस करते हुए दुल्हन के दरवाजे की तरफ बढ़ रहे थे। इसी दौरान धामपुर की तरफ से तेजी के साथ आ रही वैगन आर कार अनियंत्रित होकर नाच रहे बारातियों के ऊपर चढ़ गई। चढत के दौरान कार के बारातियों के ऊपर चढ़ जाने से मौके पर बुरी तरह से अफरा-तफरी फैल गई और लोगों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में 52 वर्षीय सतपाल पुत्र रामकिशन निवासी कैमरी थाना शिवाला कला, उमेश पुत्र महिपाल निवासी शेरगढ़ एवं शुभम पुत्र वीरेंद्र निवासी अलीनगर पालनी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत ही उपचार के लिए धामपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सतपाल को उसके परिवार के लोग हायर सेंटर मुरादाबाद ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक अपने वाहन को मौके से लेकर भाग खड़ा हुआ, लेकिन अनियंत्रित कार आगे जाकर ग्राम धोलागढ़ में खड़े टेलीफोन के खंभे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर कार के धोलागढ़ में टकराकर क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को अपने कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया है कि दुर्घटना में शामिल कार के मालिक का पता लगाया जा रहा है।