दारू ने कराया खेल बखेडा-दारूबाज दूल्हे को दुल्हन ने नही पहनाई वरमाला

दारू ने शादी के काम में अपना खलल डालते हुए सबकुछ थोडी ही देर में गडडमडड करके रख दिया

Update: 2022-06-08 12:08 GMT

वाराणसी। दारू ने शादी के काम में अपना खलल डालते हुए सबकुछ थोडी ही देर में गडडमडड करके रख दिया। दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ बारात लेकर पहंुचा दूल्हा जब जयमाला के समय शराब के नशें में टल्ली हुआ मिला तो हाथों में मेहंदी लगाने के बाद सज संवर कर आई दुल्हन ने दारूबाज दूल्हे को वरमाला पहनाने से साफ-साफ इंकार कर दिया। इस मामले को लडका और लडकी पक्ष के बीच खूब खेल बखेडा हुआ परंतु लडकी के इंकार के बाद बारात को बैरंग बगैर दुल्हन के वापिस लौटना पडा।

दरअसल मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मनकईया गांव स्थित पटेल बस्ती में मंगलवार की रात गांव के स्वर्गीय सुरेश पटेल की पुत्री पूजा की शादी राजातालाब क्षेत्र के बंगालीपुर गांव निवासी धर्मेंद्र पटेल के साथ तय हुई थी। मंगलवार की देर रात बारात आने के बाद हिंदू रीति रिवाज के साथ द्वार पूजा कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके बाद स्टेज पर कन्या पक्ष व वर पक्ष एक दूसरे को वरमाला डालने के लिए जब स्टेज पर पहुंचे तो दुल्हन ने दूल्हे को वरमाला पहनाने से इन्कार कर आरोप लगाया कि दूल्हे व उसके साथी सभी ड्रिंक किए हुए हैं शराबी दूल्हा बताकर लड़की ने शादी करने से इंकार कर दिया। जिस पर दूल्हे व उसके साथी स्टेज पर ही लड़की (दुल्हन) सहित अन्य महिलाओं से मारपीट करने लगे। जिसमें दुल्हन घायल हो गई।

गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से लैस होकर बारातियों को घेर लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने लड़की (दुल्हन) के द्वारा शादी करने से इन्कार करने पर बारातियों को शांति व्यवस्था बनाने के साथ पुलिस ने बारात को ही वापस लौटा दिया जो पुलिस पर सवालिया खड़ा कर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। परिजनों ने घायल दुल्हन व अन्य महिलाओं को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्थानीय अस्पताल भेज इलाज करवाया।

Tags:    

Similar News