पदयात्रा करने गए BJP MLA को करा दी सीवर के पानी की सैर

जलभराव से बुरी तरह से परेशान चल रहे ग्रामीणों ने विधायक को सड़क पर जमा हुए सीवर के पानी के भीतर चलवाया।;

Update: 2021-07-30 06:33 GMT

हापुड़। भाजपा हाईकमान के निर्देश पर पदयात्रा करने के लिए पहुंचे गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट के बीजेपी विधायक को ग्रामीणों का जबरदस्त विरोध झेलने को मजबूर होना पड़ा। जलभराव से बुरी तरह से परेशान चल रहे ग्रामीणों ने विधायक को सड़क पर जमा हुए सीवर के पानी के भीतर चलवाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

भाजपा हाईकमान के निर्देश पर गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट के बीजेपी विधायक विधानसभा क्षेत्र के ढोलपुर गांव में पहुंचे। जहां बीजेपी विधायक को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। गढ़मुक्तेश्वर के ढोलपुर गांव की वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। पदयात्रा के दौरान जब भाजपा विधायक ग्रामीणों के बीच सरकार की योजनाओं और पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करने के लिए पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें गांव की बदहाली की स्थिति से रूबरू कराया। प्रधानपति भाजपा विधायक का हाथ पकड़कर सड़क पर हुए जलभराव के बीच में ले गए। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव की अन्य समस्याओं से भी भाजपा विधायक को अवगत कराया। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए गढ़मुक्तेश्वर विधायक कमल सिंह मलिक इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों की पदयात्रा कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News