सुपारी किलर कीड़े का पुलिस से आमना सामना- एनकाउंटर में कीड़ा लंगड़ा
स्क्रैप कारोबारी को पांच गोलियां मारकर लहूलुहान कर उसे मौत के घाट उतारने वाले सुपारी किलर के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई।
मेरठ। स्क्रैप कारोबारी को दनादन पांच गोलियां मारकर बुरी तरह से लहूलुहान करते हुए उसे मौत के मुंह के भीतर तक धकेलने वाले सुपारी किलर के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगने से सुपारी किलर घायल हो गया है। इलाज के लिए अब कीड़े को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है।
बृहस्पतिवार को मेरठ पुलिस की सुपारी किलर काशिफ उर्फ कीड़ा के साथ मुठभेड़ हो गई है। इस एनकाउंटर में पुलिस की जवाबी कार्यवाही में पैर में गोली लगने से घायल हुए सुपारी किलर काशिफ को अब इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ सिविल लाइंस की अगवाई में हुई मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किए गए सुपारी किलर के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवाण ने बताया है कि 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को महानगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्क्रैप कारोबारी जलालुद्दीन के ऊपर फायरिंग की गई थी। दिनदहाड़े अंजाम दी गई इस घटना में पांच गोली लगने से घायल हुए स्क्रैप कारोबारी को सुशीला जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि सुपारी किलर काशिफ ने जलालुद्दीन को मारने के लिए 50000 रुपये की सुपारी ली थी। सुपारी किलर को पुलिस द्वारा आज एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया गया है।