डीन पर हमला कराने वाली सुपारी किलर प्रोफेसर ने मांगी अग्रिम जमानत
जानलेवा हमला कराने वाली महिला प्रोफेसर ने अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है।
मेरठ। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के डीन के ऊपर अपने प्रेमी के माध्यम से जानलेवा हमला कराने वाली महिला प्रोफेसर ने अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है। जिस पर सुनवाई के लिए 30 मार्च की तिथि नियत की गई है। महिला प्रोफेसर फिलहाल फरार है और उसका मोबाइल स्विच भी ऑफ आ रहा है।
मेरठ के मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के डीन प्रोफेसर राजवीर सिंह के ऊपर इसी महीने की 11 मार्च को जानलेवा हमला किया गया था। इस दौरान हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान 7 गोलियां झेलने वाले प्रोफ़ेसर के ऊपर यह हमला कॉलेज की ही महिला प्रोफेसर आरती भटेले द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर शूटरों के माध्यम से कराया गया था। डीन पर हमले की इस वारदात में पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के अंतर्गत तीन आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।
डीन पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी महिला प्रोफेसर ने अब अपने वकील के माध्यम से अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है। पुलिस का कहना है कि 30 मार्च को इस मामले में सुनवाई होगी। फिलहाल महिला प्रोफेसर फरार है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है।
बताया जा रहा है कि डीन की हत्या की सुपारी प्रोफेसर आरती भटेले ने अपने प्रेमी अनिल बालियान के साथ मिलकर भाडे के शूटरों को दी थी। प्रोफेसर आरती ने अपने प्रेमी अनिल से कहा था कि अगर राजवीर सिंह उसके रास्ते से हट जाए तो वह कालेज की टीम डीन जाएगी। इतना की महिला प्रोफेसर ने अपने प्रेमी अनिल बालियान को भी लालच दिया कि कॉलेज की डीन बनने के बाद वह उसकी बेटी को यूनिवर्सिटी में नौकरी दिला देगी।