झूठे दावों के तंबू उखड़ गए, किसानों को गुलाम बनाना चाहती है BJP : अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने एक बार फिर किसानों के विषय पर भाजपा सरकार पर तंज कसा।
लखनऊ । सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर किसानों के विषय पर भाजपा सरकार पर तंज कसा है। सोमवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि, "भाजपा सरकार 2014 से ही किसान विरोधी रही है। 'भूमि अधिग्रहण' के कुप्रयास के बाद अब भाजपा कृषि-अध्यादेशों के ज़रिये किसानों को बड़े व्यापारियों का मोहताज बनाना चाहती है। भाजपा इन अध्यादेशों को 'किसानों की आज़ादी' के जुमले का नाम देकर किसानों को गुलाम बनाना चाहती है"
भाजपा सरकार 2014 से ही किसान विरोधी रही है. 'भूमि अधिग्रहण' के कुप्रयास के बाद अब भाजपा कृषि-अध्यादेशों के ज़रिये किसानों को बड़े व्यापारियों का मोहताज बनाना चाहती है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 14, 2020
भाजपा इन अध्यादेशों को 'किसानों की आज़ादी' के जुमले का नाम देकर किसानों को गुलाम बनाना चाहती है. #Kisan #Pipli pic.twitter.com/y2AbGb7cvB
इससे पूर्व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मांग की है कि सरकार युवाओं, छात्रों, परीक्षार्थियों और अभ्यर्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए समय सीमा निर्धारित करे और इसके लिए यूथ चार्टर जारी करे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि युवाओं के क्रोध के तूफान से भारतीय जनता पार्टी के झूठे दावों के तंबू उखड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के लोग जवान आक्रोश से बचने के लिए मुंह छिपाए बैठे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा है कि देशभर के युवाओं ने युवा और छात्र विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुटता की थाली पीटकर दिखा दिया है कि देश की आम जनता में भाजपा के खिलाफ आक्रोश है। उन्होंने साथ ही भाजपा को निष्ठुर बताते हुए कहा कि सत्ताधारी दल के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक भी आज नैतिक रूप से शर्मिंदा हैं।