उद्यान विभाग द्वारा किसानों को दी गई तकनीकी जानकारी
लाभाथी कृषकों द्वारा इन तकनीकी को अपनाकर सत्त आय एवं रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश का उद्यान विभाग फल, सब्जियों अति संवेदनशील उत्पाद होने के कारण तुड़ाई के बाद सम्भावित क्षति को कम करने के उद्देश्य से आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 350 आन फार्म पैक हाउस, राइपनिंग चेम्बर, प्याज भण्डार गृह, प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना रिफर चैन, शीतगृह तथा प्राइमरी मिनिमल प्रोसेसिंग यूनिट आदि आधारभूत सुविधाओं का विकास किया गया।
उद्यान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार एकीकृत बागवानी विकास मिशन राष्ट्रीय कृषि विकास योजना आदि कार्यक्रमों में 85 गोष्ठियॉ का आयोजन किया है। जिसमें लगभग 42500 किसानों को तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। विभाग द्वारा अनुपूरक उद्यम के रूप में मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन एवं पान विकास संबंधी कार्यक्रम के क्रियान्वयन के माध्यम से कृषकों को कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास हेतु सत्त प्रयासरत रहा है। लाभाथी कृषकों द्वारा इन तकनीकी को अपनाकर सत्त आय एवं रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं।