टैक्सी चालक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट- दो हिरासत में लिये

किसी बात को लेकर हुए विवाद के चलते टैक्सी चालक की उसके ही साथियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी

Update: 2022-06-04 08:36 GMT

मेरठ। किसी बात को लेकर हुए विवाद के चलते टैक्सी चालक की उसके ही साथियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक के सिर के पीछे चोट का गहरा निशान मिला है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक ने बताया है कि पुलिस ने हत्या की इस वारदात के सिलसिले में दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

मेरठ जनपद के मवाना थाना क्षेत्र के गांव ढिकौली निवासी 40 वर्षीय सतेंद्र पुत्र जगदीश अपनी कार को टैक्सी के तौर पर चला कर अपनी और परिवार की आजीविका को चला रहा था। शुक्रवार की देर रात जब वह टैक्सी चलाने के बाद घर पहुंचा तो वहां खाना खाने के बाद सो गया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि इसी बीच गांव के ही 2 लोग ट्विंकल और अमित उनके घर पर पहुंच गए और सतेंद्र को नींद से उठाकर उसके साथ बातचीत करने लगे। थोड़ी ही देर में किसी बात को लेकर तीनों का आपस में विवाद हो गया। ट्विंकल और अमित ने सतेंद्र के साथ मारपीट करते हुए उसके सिर के पीछे किसी नुकीले हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सत्येंद्र की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

शनिवार की सवेरे सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ करने के बाद दोनों हत्यारोपियों को हिरासत में ले लिया है।

Tags:    

Similar News