अमर प्रेम की निशानी ताजमहल अचानक से कर दिया बंद
ताजमहल को नजदीक से निहारने के लिए आए पर्यटकों को यह कह कर बाहर निकाला गया है कि यह एक माॅकड्रिल है।
आगरा। अमर प्रेम की निशानी ऐतिहासिक ताजमहल को बृहस्पतिवार की सवेरे अचानक बंद कर दिया गया है। ताजमहल को नजदीक से निहारने के लिए आए पर्यटकों को यह कह कर बाहर निकाला गया है कि यह एक माॅकड्रिल है। अचानक से ताजमहल को बंद कर दिए जाने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस मामले में अभी तक किसी भी अधिकारी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अधिकारियों से फिलहाल संपर्क नहीं हो पा रहा है।
बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने ताजमहल में विस्फोटक होने की सूचना डायल 112 पर दी है। उधर सीआईएसएफ के जवानों ने पर्यटकों को बाहर निकाल दिया है। सीआईएसएफ, सेना और स्थानीय पुलिस अलर्ट मोड पर पहुंच गई है। सेना और पुलिस फोर्स ताजमहल में जांच पड़ताल के लिए पहुंच चुकी हैं। सवेरे के समय अचानक ताजमहल को बंद किए जाने से पर्यटकों में खलबली मच गई है। पर्यटको में यह जानने की जिज्ञासा रही कि आखिर अचानक से हुआ क्या है। उधर सूत्र बता रहे हैं कि पूरे ताजमहल परिसर की फिलहाल जांच पडताल की जा रही है। इस मामले को लेकर अभी आधिकारिक बयान नहीं आया है।
गौरतलब है कि ताजमहल को सूर्योदय के समय खोला जाता है और सूर्यास्त के समय बंद कर दिया जाता है। बृहस्पतिवार को भी ताजमहल को सूर्योदय के समय पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था। देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक सुबह के समय से ही ताजमहल की खूबसूरती को निहारने के लिए आ रहे थे। लेकिन कुछ देर में ही अचानक ताजमहल में सीआईएसएफ के जवानों के साथ पुलिस के जवान पहुंच गए। बड़ी संख्या में पुलिस बल की हलचल से ताजमहल के भीतर मौजूद पर्यटकों में खलबली मच गई। उधर जवानों ने ताजमहल में मौजूद सभी पर्यटकों को बाहर निकालना शुरू कर दिया और चंद मिनटों में समूचे ताजमहल परिसर को खाली करा लिया गया।