सगाई समारोह में मिठाई ने मचाया कोहराम- दर्जनों हुए बीमार

मिठाई खाने से बीमार हुए महिलाओं, बच्चों एवं पुरुषों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2024-04-14 11:03 GMT

कासगंज। सगाई समारोह में खाने के लिए परोसी गई दूषित मिठाई के खाने से दर्जन भर लोग बीमार हो गए। बड़ी संख्या में एक साथ लोगों की तबीयत बिगड़ने से मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। मिठाई खाने से बीमार हुए महिलाओं, बच्चों एवं पुरुषों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गंजडुंडवारा क्षेत्र के गांव रारा में रहने वाले नूर मोहम्मद के पुत्र सुल्तान की सगाई का कार्यक्रम था। शनिवार की देर रात आयोजन में शामिल होने के लिए अनेक स्थानों से रिश्तेदार आए हुए थे।

बताया जा रहा है कि सुल्तान ने रिश्तेदारों के नाश्ते के लिए कस्बे के सहावर रोड स्थित एक दुकानदार के यहां से मिठाई मंगाई थी।

सगाई समारोह संपन्न होने के बाद जब मेहमानों एवं रिश्तेदारों को खाने के लिए मिठाई परोसी गई तो एक-एक करके सभी की हालत बिगड़ने लगी। जिसके चलते कुछ लोगों को सिर दर्द, चक्कर और उल्टी की शिकायत होने लगी। हालात बिगड़ते देख सभी लोगों को गंजडुंडवारा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार मुकेश कुमार एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने घटनास्थल की छानबीन करने के बाद बीमार लोगों के संबंध में जानकारी हासिल की

Tags:    

Similar News