अचानक SSP पहुंचे मोंठ के दौरे पर कई पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है।;

Update: 2022-02-14 06:21 GMT

झांसी। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल,मामला झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र का है। जहां देर रात एसएसपी शिवहरी मीणा अचानक क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे और ड्यूटी पर ना मिलने वाले चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। चारों पुलिसकर्मी मोंठ थाने में तैनात है।

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को झांसी में मतदान होना है। चुनाव से पहले ही एसएसपी के निर्देश में जनपद में पुलिस नाका बनाकर चेकिंग की जा रही है । एसएसपी सत्यता जांचने के लिए अलग-अलग थाना क्षेत्र में जाकर चेकिंग कर रहे थे। रविवार रात को एसएसपी बिना बताए मोंठ थाना एरिया में जाकर जांच करने लगे, तभी एक सब इंस्पेक्टर और 3 सिपाही ड्यूटी पर नहीं मिलने के कारण एसएसपी मीणा ने चारों को तुरंत ड्यूटी से सस्पेंड कर दिया। एसएसपी मीना ने कहा कि लापरवाही किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पुलिसकर्मी और अधिकारियों की इस प्रकार की असावधानी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News