अतुल प्रधान का टिकट कटवाकर साइकिल पर चढ़ी सुनीता वर्मा ने किया नामांकन
अतुल प्रधान का टिकट कटवाने के बाद साईकिल पर सवार हुई पूर्व मेयर सुनीता वर्मा ने अपने पति पूर्व विधायक के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।
मेरठ। जनपद मेरठ की सरधना विधानसभा सीट के विधायक अतुल प्रधान का टिकट कटवाने के बाद साईकिल पर सवार हुई पूर्व मेयर सुनीता वर्मा ने अपने पति पूर्व विधायक के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। योगेश वर्मा ने इस दौरान भरोसा जताया कि वह अखिलेश यादव के भरोसे पर खरे उतरेंगे।
बृहस्पतिवार को आनन-फानन में समाजवादी पार्टी द्वारा अपनी उम्मीदवार बनाई गई मेरठ की पूर्व महापौर सुनीता वर्मा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन के अंतिम दिन अपना नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा कराया।
इससे पहले बुधवार को सरधना विधायक अतुल प्रधान ने समाजवादी पार्टी के तौर पर अपना नामांकन किया था। लेकिन मेरठ समाजवादी पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी की वजह से हाईकमान द्वारा अतुल प्रधान का टिकट काटकर पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी पूर्व महापौर सुनीता वर्मा को दे दिया गया था।
दोपहर के समय हेलीकॉप्टर से सिंबल लेकर लखनऊ से लौटे योगेश वर्मा ने अपनी पत्नी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से उनका नामांकन दाखिल कराया।
इस दौरान मुस्लिम दलित समेत सर्व समाज के लोगों के अपने साथ होने का दावा करते हुए योगेश वर्मा ने भरोसा जताया है कि वह अखिलेश यादव के भरोसे पर खरे उतरेंगे।