35 करोड़ रुपये का हुआ गन्ना मूल्य का भुगतान
सरकार ने गन्ना किसानों का होली से पहले जिले की चीनी मिलों ने 35 करोड़ 13 लाख 67 हजार रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान किया है
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सरकार ने गन्ना किसानों का होली से पहले जिले की चीनी मिलों ने 35 करोड़ 13 लाख 67 हजार रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि जिले की चीनी मिलों ने पेराई सत्र 2020-21 में कुल 215.31 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है। ढाढ़ा चीनी मिल ने 62.26, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज ग्रुप की रामकोला चीनी मिल ने 63.53, कप्तानगंज ने 27.76, सेवरही ने 43.45 और खड्डा चीनी मिल ने 18.31 लाख क्विंटल गन्ना की पेराई की है। इसके एवज में पांचों चीनी मिलों को कुल छह अरब 85 करोड़ चार लाख 63 रुपये की देनदारी है। इसमें पांचों चीनी मिलों ने तीन अरब 88 करोड़ 39 लाख 73 हजार रुपये का भुगतान किया था जबकि 28127.76 लाख रुपये भुगतान बाकी था। होली और लगन करीब होने के कारण किसानों की समक्ष उत्पन्न आर्थिक दिक्कत हो रही थी।
इसको लेकर जिले के जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने चीनी मिलों पर दबाव बना कर नतीजन शनिवार को पांचों चीनी मिलों ने 35 करोड़ 13 लाख 67 हजार रुपये भुगतान कर दिया। अब चीनी मिलों पर दो अरब 61 करोड़ 51 लाख 23 हजार रुपये अवशेष रह गया है।
होली को देखते हुए शासन और गन्ना आयुक्त की तरफ से चीनी मिलों पर दबाव बनाया गया, जिससे पांचों चीनी मिलों ने होली के अवसर पर 35 करोड़ 13 लाख 67 हजार रुपये भुगतान कर दिया है। इस तरह कुल देय धनराशि में 62 प्रतिशत भुगतान करा दिया गया है। अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान के लिए भी प्रयास जारी है।