दिन का उजाला गायब कर अचानक हुआ रात जैसा अंधेरा और फिर..

वातावरण में रात जैसा अंधेरा पसर गया और हाथ को हाथ भी नही दिखाई पडा।

Update: 2022-07-20 11:48 GMT

नोएडा। वातावरण में पड रही चिलचिलाती गर्मी के बीच अचानक से आसमान इतना काला हो गया कि वातावरण में रात जैसा अंधेरा पसर गया और हाथ को हाथ भी नही दिखाई पडा। अभी लोग आश्चर्यचकित होकर रात होने जैसे नजारे को देख रहे थे कि अचानक से झमाझम बारिश होने लगी। इससे मौसम तो खुशगवार हो गया लेकिन चौतरफा जलभराव होने पर दिक्कतें चौतरफा खडी हो गई।

बुधवार की सवेरे जब इलाके के लोग सोकर उठे तो सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। बारिश की आशंका के बीच लोग अपने घरों से काम धंधे के लिए बाहर निकले। चारों तरफ उजाला फैला हुआ था अचानक से आसमान में पसरे बादलों ने अपना रंग बदलते हुए काला रूप लिया और थोड़ी ही देर में चारों तरफ रात जैसा अंधकार फैल गया। अचानक से बत्ती गुल हो जाने का नजारा वातावरण में होते ही लोग आश्चर्यचकित होकर ऊपर वाले की महिमा का गुणगान करने लगे।

इसी बीच आसमान में बिजली कड़की और झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश के पानी ने थोड़ी ही देर में सड़कों एवं गलियों में जलभराव पैदा कर दिया। जिससे सड़कों पर बाइक चलाने वालों को बड़ी परेशानी हुई। कई स्थानों पर उत्पन्न गड्ढों में पानी भरा होने से बाइक चालकों को वह दिखाई नहीं दिए जिससे अनेक स्थानों पर हादसा होने के मामले भी हुए।

Tags:    

Similar News