नहाते समय पत्नी संग दिखाई ऐसी बेशर्मी तो पति को लोगों ने दिया कूट

राम की नगरी अयोध्या में राम की पैड़ी पर स्नान करते समय मस्ती में आए पति ने अपनी पत्नी को किस कर दिया;

Update: 2022-06-22 07:32 GMT

अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या में राम की पैड़ी पर स्नान करते समय मस्ती में आए पति ने अपनी पत्नी को किस कर दिया। सरेआम धार्मिक स्थान पर इस नजारे को देख गुस्साए लोगों ने नहाते व्यक्ति को बाहर निकाला और उसकी जमकर ठुकाई कर दी। लोग बोले कि यह सब यहां पर नहीं चलेगा।

दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे बीते दिन मंगलवार को अयोध्या की राम पैड़ी का होना बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अन्य श्रद्धालुओं के साथ तीर्थ नगरी अयोध्या पहुंचे एक दंपत्ति भी राम की पैड़ी पर पहुंचकर स्नान करने के लिए नहर के भीतर उतर जाते हैं। नहाते समय अठखेलिया करते हुए अचानक से मस्ती आए पति ने अपनी पत्नी का चुंबन ले लिया। जिस समय यह घटना हुई उस वक्त राम पैड़ी नहर में अन्य श्रद्धालु भी बडी संख्या में स्नान कर रहे थे।

दंपत्ति की इस हरकत पर जब नहर के भीतर स्नान कर रहे अन्य लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए किस लेने वाले व्यक्ति से कहा कि इस प्रकार की हरकतें यहां पर बिल्कुल नहीं चलेगी। इसके बाद चुंबन से गुस्साये लोग पहले तो पति को उसकी पत्नी के सामने ही नहर के भीतर से बाहर घसीटकर कर लाये और उसकी जमकर पिटाई कर दी।

करीब 30 वर्षीय युवक को तकरीबन 20 मिनट तक दो तीन व्यक्तियों ने पीटा, जिससे उसके चेहरे, कंधे और पीठ पर चोट आ गई हैं। इस दौरान पत्नी अपने पति को छुड़ाने के लिए पिटाई कर रहे लोगों के सामने रोती हुई गिडगिडाती रही लेकिन किसी ने उनकी पीड़ा नहीं सुनी।

Tags:    

Similar News