पत्नी का हुआ ऐसा डर-100 फीट ऊंचे ऐसे स्थान पर पति ने जमाया डेरा

पत्नी द्वारा छोटी बिना बजह रोजाना की जाने वाली कलह, झगड़ा और मारपीट से तंग आकर व्यक्ति 100 फुट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर चढ़ा

Update: 2022-08-26 11:44 GMT

मऊ। पत्नी द्वारा छोटी छोटी बातों को बिना बजह रोजाना की जाने वाली कलह, झगड़ा और मारपीट से तंग आकर एक व्यक्ति तकरीबन 100 फुट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर चढ़ गया और वहीं पर अपना डेरा जमा लिया। करीबन 1 महीने से पेड़ के ऊपर अपना डेरा जमाकर रह रहे पति ने पत्नी के डर से नीचे उतरने से इंकार कर दिया है। पुलिस भी उसे नीचे उतारने में अभी तक नाकाम रही है।

दरअसल जनपद मऊ के थाना कोपागंज इलाके में बसारथपुर ग्राम सभा में रहने वाले रामप्रवेश के साथ उसकी पत्नी आए दिन झगड़ा करने के साथ-साथ उसके साथ बिना वजह मारपीट भी कर देती थी। रोजाना घर में होने वाली कलह, झगड़े और मारपीट से परेशान होकर रामप्रवेश तकरीबन एक महिना पहले लगभग 100 फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर चढ़ गया और उसने वहीं पर अपना डेरा जमा लिया। खाने पीने से लेकर सोने आदि की क्रियाएं रामप्रवेश पेड़ के ऊपर ही करता है।

रामप्रवेश के पेड़ पर चढ़कर रहने से जब गांव वालों को परेशानी हुई तो उन्होंने उससे नीचे उतरने का आग्रह किया। लेकिन पत्नी के डर के मारे पेड़ पर चढ़े रामप्रवेश ने नीचे उतरने से इंकार कर दिया। जब भी कोई गांव वाला रामप्रवेश को नीचे उतारने की कोशिश करता तो वह पेड़ पर इकट्ठा किए गए ईट पत्थर उनके ऊपर बरसा देना। जब लोग वहां से भाग जाते तो रामप्रवेश फिर से किसी वक्त नीचे उतरता और ईट पत्थर उठाकर फिर ऊपर ले जाता है।

गांव वालों ने रामप्रवेश के गांव के बीचों बीच स्थित पेड पर चढा होने से अपनी निजता भंग होने का आरोप लगाते हुए पुलिस को मामले की शिकायत की। ग्रामीणों की शिकायत पर गांव में पहुंची पुलिस ने जब उससे नीचे उतरने को कहा तो उसने पेड़ से नीचे आने से इंकार कर दिया।

बताया जा रहा है कि तकरीबन 1 महीने पेड़ के ऊपर रह रहे रामप्रवेश को रस्सी के सहारे परिवार वाले खाना और पानी बांधकर दे देते हैं। जिसे वह पेड के ऊपर खींच लेता है। गांव वालों का कहना है कि पेड़ के ऊपर चढ़ा रामप्रवेश रात में किसी समय पेड़ से नीचे उतरता है और शौच इत्यादि क्रिया करके वापस पेड़ पर चढ़ जाता है।   

Tags:    

Similar News