केवल 51 रुपए में छात्रों को मिलेगा 5 लाख का बीमा
2021-22 के शैक्षिक सत्र में अभी तक तकरीबन दस हजार छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय की ओर से दुर्घटना बीमा किया जा चुका है
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर से छात्र छात्राओं को 51 रुपए की न्यूनतम प्रीमियम राशि से पांच लाख रुपए तक का सामूहिक दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। मौजूदा 2021-22 के शैक्षिक सत्र में अभी तक तकरीबन दस हजार छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय की ओर से दुर्घटना बीमा किया जा चुका है। शेष बचे छात्र छात्राओं के बीमे की प्रक्रिया इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वित्त कार्यालय की ओर से जल्द कराए जाने की संभावना है। विश्वविद्यालय का प्रयास है कि उसकी ओर से मौजूदा सत्र में तभी नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को भी इस बीमा योजना से आच्छादित कर दिया जाए।
डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर के पी सिंह ने बताया है कि समस्त छात्र-छात्राओं के हित में सामूहिक नागरिक सुरक्षा पालिसी/दुर्घटना बीमा योजना लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। योजना के अंर्तगत प्रत्येक छात्र पांच लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा से लाभान्वित होगा। बीमा योजना के प्रथम चरण में छात्र-छात्रा की असामयिक मृत्यु या शरीर के प्रमुख अंगों के स्थायी क्षति होने की अवस्था में चार लाख रुपये की क्षतिपूर्ति की जाएगी। दूसरे चरण में छात्र-छात्रा के दुर्घटना की अवस्था में किसी सरकारी अस्पताल या नर्सिंग होम में कम से कम 24 घंटे भर्ती होने पर अधिकतम एक लाख रुपये तक की चिकित्सकीय खर्च की क्षतिपूर्ति बीमा कंपनी देगी। यह बीमा योजना सत्र 2020-21 में 52 रुपये प्रति छात्र एक वर्ष के लिए लागू की गई थी। वर्तमान सत्र में न्यूनतम प्रीमियम राशि घटाकर 51 रुपये प्रति छात्र की गई है।