छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह में की गयी उज्जवल भविष्य की कामना

चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी छात्र-छात्राओं के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए आशीर्वाद दिया;

Update: 2024-05-28 15:18 GMT

मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ’एम्ब्रेसिंग न्यू होरीजन्स-2024’ का आयोजन किया गया। जिसमें बीटेक, तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बीटेक चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ, चेयरमैन, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा, श्रीराम कॉलिज ऑफ लॉ के निदेशक आर0 पी0 सिह, श्रीराम कालेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ0 एस0 एन0 चौहान, डीन-एकेडेमिक्स डा0 सुचित्रा त्यागी, श्रीराम कॉलिज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, डीन-एकेडेमिक्स विनित शर्मा उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना एवं श्रीराम स्तुति के साथ की गई। पार्टी में सीनियर्स व जूनियर्स ने विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति हर्षोल्लास के साथ दी एवं बीटेक तृतीय वर्ष के छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुितयॉ दी गई। जिसमें हर्षिता, अंजलि, श्रृष्टि, सिमरन, उज्जवल, मानसी, हिमांशु, वंशिका, गुनगुन, खुशी, तनिष्का, नेहा, पायल एवं अनन्या ने अपने नृत्य के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। इसी प्रकार अभिषेक ने गायन, मारूफ ने कविता एवं यश गोयल ने स्टैण्डअप कामेडी के माध्यम से सभी को आकर्षित किया। इस पूरे कार्यक्रम का संयोजन रुचि राय, असिस्टेंट प्रो0, सी.एस.ई. ने किया। मिस्टर फेयरवेल प्रियांशु त्यागी, सी0 एस0.ई चतुर्थ वर्ष व मिस फेयरवेल वंशिका अग्रवाल, सी.एस.ई. चतुर्थ वर्ष, 2024 कई राउण्ड के बाद चुना गया।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी छात्र-छात्राओं के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए आशीर्वाद दिया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालन में रूचि राय के अतिरिक्त डा0 आकांक्षा चौहान, पिंकी पाल, इन्दु चौहान, शुभी वर्मा, शिखा राठी, वेनी भारद्वाज, नीशु भारद्वाज, अर्जुन कुमार एवं अभिषेक कुमार जागरवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Tags:    

Similar News