छात्रों ने टोल प्लाजा की लेन कराई फ्री, प्रदर्शन की दिया धरना
अग्निपथ स्कीम पूरी तरह से युवाओं के भविष्य के लिए खतरा है। इसलिए इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।
मेरठ। सेना की नई अग्निपथ स्कीम को लेकर युवाओं के बीच पनप रहे आक्रोश के मद्देनजर सीसीएस यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सिवाया टोल प्लाजा पर प्रदर्शन करते धरना भी दिया और टोल की एक लेन को बंद कर दिया। छात्रों ने कहा है कि अग्निपथ स्कीम पूरी तरह से युवाओं के भविष्य के लिए खतरा है। इसलिए इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।
सोमवार को भारत बंद के मद्देनजर चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के छात्र नेता सचिन चौधरी की अगुवाई में कई अन्य युवा दौराला थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर पहुंचे और केंद्र सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं में युवाओं के लिए लाई गई नई स्कीम अग्निपथ को लेकर अपना विरोध जताया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अग्निपथ स्कीम को युवाओं के भविष्य के लिए खतरा बताते हुए टोल प्लाजा की एक लेन को बंद कर दिया और वही सड़क पर धरना देकर बैठ गए तथा नारेबाजी करने लगे।
छात्रों ने अग्निपथ स्कीम की कमियां गिनाते हुए रक्षा मंत्री के नाम पत्र प्रशासन के माध्यम से भेजा। बाद में दौराला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाया और उन्हें घरों की तरफ वापस भेजा।
टोल प्लाजा पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में सचिन चौधरी के साथ राहुल पुनिया, शक्ति सिंह और सागर आदि अनेक छात्र मुख्य रूप से शामिल रहे।