गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में जोरदार प्रदर्शन- छुट्टी में SDM लेने पहुंचे ज्ञापन
हत्या की जांच पर गहरा रोष जताया और प्रधानमंत्री को संबोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा
शाहजहांपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बैनर तले इकट्ठा हुए राजपूत समाज के लोगों ने तहसील परिसर को नारेबाजी से गुंजायमान करते हुए सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या की जांच पर गहरा रोष जताया और प्रधानमंत्री को संबोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा। रविवार की छुट्टी होने के बावजूद एसडीएम मौके पर ज्ञापन लेने के लिए पहुंचे।
रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की घर में घुसकर की गई हत्या के विरोध में तिलहर तहसील में जमकर नारेबाजी की।
पदाधिकारियों की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपे गए प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या किए जाने से क्षत्रिय समाज के लोगों में आक्रोश पनप रहा है।
महासभा की ओर से मांग उठाई गई है कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के बाद उनके एक परिजन को सरकारी नौकरी देने के अलावा 5 करोड रुपए का मुआवजा भी दिया जाए।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों द्वारा तिलहर तहसील में इकट्ठा होकर की जा रही नारेबाजी की जानकारी पाकर एसडीएम रविवार की छुट्टी होने के बावजूद मौके पर पहुंचे और महासभा का ज्ञापन लेकर प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
पदाधिकारियों ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की भी ज्ञापन में मांग उठाई है।