जनसंख्या नियंत्रण के लिए बने कठोर कानून- चन्द्रमोहन महाराज
महंगाई का कारण जनसंख्या विस्फोट है। उन्होंने कहा कि इस पर सख्ती से रोक लगाई जानी चाहिए और जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर कानून बनना चाहिए।
मुजफ्फरनगर। कृषि बिलों के समर्थन में हुई पंचायत में परमधाम न्यास के संचालक चन्द्रमोहन महाराज ने कहा कि महंगाई का कारण जनसंख्या विस्फोट है। उन्होंने कहा कि इस पर सख्ती से रोक लगाई जानी चाहिए और जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर कानून बनना चाहिए।
परमधाम न्यास के संचालक क्रांति गुरू चन्द्रमोहन महाराज ने कहा कि अगर गन्ने का दाम 10 रुपये बढ़ जाये, तो महंगाई बढ़ेगी सौ रुपये। उन्होंने कहा कि इसका कारण जनसंख्या विस्फोट है। उन्होंने कहा कि अगर गन्ने पर 20 रुपये बढ़ेंगे, तो महंगाई 200 रुपये बढ़ जायेगी। यह सब जनसंख्या विस्फोट के कारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ने का मुख्य कारण जनसंख्या विस्फोट है।
उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर कानून बनाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को जम्मू कश्मीर में स्थापित किया जायेगा। संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अम्बेडकर ने समाज के सभी लोगों को जोड़ने का कार्य किया है। इसीलिए अलग-अलग स्थानों से जल मंगाया गया है और उनसे बाबा साहेब का अभिषेक किया जा रहा है।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग