इस दल के स्टार प्रचारक बीजेपी में होंगे शामिल स्वामी प्रसाद की बढ़ेगी टेंशन
उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे दल बदल के इस दौर में सभी दलों की सूरत बदल चुकी है
लखनऊ। राजनीति में कब कहां और किस समय क्या कुछ हो जाए, इस संबंध में कोई भी दावा करके नहीं कह सकता है। उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे दल बदल के इस दौर में सभी दलों की सूरत बदल चुकी है। अब मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी बहुत ही बड़ा झटका देने की तैयारी में है, जिसके चलते पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल बड़े नेता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मजबूती के साथ उतरते हुए अपने पांव जमाने की कोशिश कर रही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टीम में प्रमुख चेहरा रहे आरपीएन सिंह को स्टार प्रचारक का दर्जा दिया गया है, जिसके चलते एक दिन पहले ही जारी की गई कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में आरपीएन सिंह का नाम भी शामिल है। जानकारी मिल रही है कि पडरौना राजघराने से आने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी एक तीर से दो निशाने साधने की तिकड़म भिडा़ रही है। भारतीय जनता पार्टी उन्हें भगवा चोला धारण कराकर हाल ही में दलबदल करके समाजवादी पार्टी में पहुंचे योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ पडरौना विधानसभा सीट से उतार सकती है। हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य के इस सीट से टिकट की अभी घोषणा नहीं हुई है। आरपीएन सिंह की बात करें तो वह कुशीनगर के पडरौना के रहने वाले हैं वर्ष 1996 से लेकर वर्ष 2009 तक पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह पडरौना से कांग्रेस के विधायक रहे हैं। वर्ष 2009 में वह कुशीनगर सीट से लोकसभा सांसद चुने गए थ।े जिसके चलते यूपीए-2 सरकार में उन्हें सड़क, परिवहन, पेट्रोलियम एवं गृह राज्यमंत्री का पद सौंपा गया था।